google.com, pub-7170980211907103, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Class 8 Hindi Bharat Ki Khoj Chapter 8 – तनाव

Class 8 Hindi Bharat Ki Khoj Chapter 8:

तनाव


Bharat Ki Khoj Class 8 Chapter 8 Question and Answers

प्रश्न 1.
भारत में राजनैतिक तनाव कब सबसे अधिक था?
(i) सन् 1950 में
(ii) सन् 1947 में
(iii) सन् 1942 में
(iv) सन् 1947 में
उत्तर:
(iii) सन् 1942 में

प्रश्न 2.
सन् 1942 का समय किस दौर का था?
(i) प्रथम विश्व युद्ध का
(ii) द्वितीय विश्व युद्ध का
(iii) राष्ट्रीयकरण का
(iv) भारत-पाकिस्तान के विभाजन का
उत्तर:
(ii) द्वितीय विश्व युद्ध का

प्रश्न 3.
भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
(i) सन् 1942 ई. में
(ii) सन् 1940 में
(iii) सन् 1950 ई. में
(iv) 1945 ई. में
उत्तर:
(i) सन् 1942 ई. में

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
भारत में तनाव कब बढ़ा?
उत्तर:
भारत में तनाव सन् 1942 ई. से शुरू के दिनों में बढ़ा।

प्रश्न 2.
तनाव बढ़ने का कारण क्या था?
उत्तर:
वास्तव में यह समय द्वितीय विश्व युद्ध का था और भारत को इस बात का डर था कि कहीं हवाई हमले न हों और दूसरा तनाव इस बात का था कि भारत और इंग्लैंड के संबंध कैसे होंगे।

प्रश्न 3.
‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव कब और किसके द्वारा रखा गया?
उत्तर:
‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध था जिसमें आम जनता ने भी यह अपील की कि अब अंग्रेज़ों को भारत छोड़ देना चाहिए।

प्रश्न 4.
कांग्रेस कमेटी ने अपनी अपील किसके समक्ष की?
उत्तर:
कांग्रेस कमेटी ने अपनी अपील ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष की।

पाठ-विवरण

इस पाठ के माध्यम से बताया गया है कि किस प्रकार 1942 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रस्ताव ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ से तनाव का वातावरण फैला।


Bharat Ki Khoj Class 8 Chapter 8 Summary

चुनौती-‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव
सात-आठ अगस्त को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने खुली सभा में उस प्रस्ताव पर विचार किया जो ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ के नाम से जाना जाता है। इस बड़े प्रस्ताव में ऐसी अंतरिम सरकार बनाने का सुझाव दिया गया जिसमें सभी वर्गों के महत्त्वपूर्ण लोगो का प्रतिनिधित्व हो, जिसका पहला काम मित्र शक्तियों के बाहरी हमले को रोकना है।

कांग्रेस कमेटी ने संसार की आज़ादी के लिए संयुक्त राष्ट्र से अपील की। अपने भाषण में अध्यक्ष मौलाना अबुल कलाम आजाद और गांधी जी ने स्पष्ट कर दिया कि ब्रिटिश सरकार के प्रतिनिधि वायसराय से मुलाकात कर संयुक्त राष्ट्र के मुख्य अधिकारियों से एक सम्मानपूर्ण समझौते के लिए अपील करेंगे।

कमेटी के कड़े प्रयास व अपील के बाद 8 अगस्त सन् 1942 को यह प्रस्ताव पास हो गया। जन आंदोलन के शुरुआत होते ही अगस्त की सुबह-सुबह गिरफ़्तारियाँ प्रारंभ हो गईं। इसी गिरफ्तारी में जवाहर लाल नेहरू व अन्य नेता अहमदनगर के किले में बंदी बनाए गए।

शब्दार्थ:

पृष्ठ संख्या 116.
विशद – बड़ा विस्तृत, प्रतिनिधित्व – नेतृत्व अगुवाई, अपील – माँग, प्रार्थना, अपरिहार्य – अति आवश्यक, जिसे रोका न जा सके, समापन – समाप्ति, अंततः – आखिरकार अहिंसक बिना किसी मारकाट के, समापन – समाप्ति।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top